भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गयी है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यर्प कर रहीं हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “भाजपा, नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है। भाजपा अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है.
 
   
								 
											 
				





