October 31, 2025 12:51 am

Jammu Kashmir : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों से की बात और…

jammu

राजौरी एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे, जिन्हे आज श्रद्धांजलि दी गयी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिस्थिति का जायजा लेने के लिए आज जम्मू पहुंचे. यहाँ उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और मौजूदा स्थिति के बारे में जाना.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गयी कि “रक्षा मंत्री ने सैनिकों से बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए उनके साहस और उत्साह की सराहना की।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कठिन क्षेत्रों में भारतीय सेना (Indian Army) के सैनिकों के अतुलनीय साहस, प्रतिबद्धता और निरंतर सतर्कता के कारण राष्ट्र सुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने उन्हें इसी समर्पण और बहादुरी के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया, कहा कि सरकार और देश की जनता हमेशा सशस्त्र बलों के साथ है.

इस दौरान जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, थल सेनाध्यक्ष जनरल समीक्षा बैठक के दौरान मनोज पांडे और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूद थे”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer