इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसकी स्टोरी को लेकर काफी विरोध हुआ पर मूवी विवादों के बीच में हिट हो गयी. इसपर असं सीएम ने अपनी बात कही.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “‘द केरल स्टोरी’ और सोशल मीडिया पर चल रहे असल इंटरव्यू देखने के बाद साबित होता है कि केरल अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) द्वारा मासूम महिलाओं का इस्तेमाल किए जाने पर केरल की जनता को अपनी आवाज़ उठानी चाहिए। असम में ऐसे मामले नहीं हैं लेकिन महिलाओं के धर्म परिवर्तन की घटनाएं जरूर सामने आई हैं.
इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा। यह फिल्म किसी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ है। जिन्होंने भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया उनको लगता है कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ है। ऐसा नहीं है। बल्कि यह फिल्म ISIS के ख़िलाफ़ है”.
 
   
								 
											 
				





