आज कल बहुत से छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पॉकेट मनी निकलने के लिए सोचते हैं. लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी समस्या होती है टाइम की. क्योंकि अगर वो पार्ट टाइम जॉब करेंगे तो उसमें उन्हें अच्छा-खासा टाइम देना पड़ेगा. इससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ सकता है.
लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको ज्यादा टाइम नहीं देना पड़ेगा और कमाई के साथ ही आपकी Knowledge भी बढ़ेगी. हम जिस तरीके के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है Blogging , आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 14 – 15 साल के बहुत से बच्चे Blogging से 50 हजार से 1 लाख रूपए तक निकाल रहे हैं.
और हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं है. ब्लॉगर गूगल का ही फ्री प्लेटफॉर्म है. जिसपर आप उस कैटेगरी पर कंटेंट लिख सकतें है, जिसकी आप पढ़ाई कर रहे हैं या इंट्रेस्ट हो. इससे आपका रिवीजन भी होगा और कुछ समय बाद कमाई भी होगी.
उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपको साइंस में इंट्रेस्ट है या आपका स्कूल में ये सब्जेक्ट है. तो आप साइंस पर ब्लॉग बनाकर लिखना शुरू कर सकते हैं. इससे आपका रिवीजन भी होगा और आपकी राइटिंग स्किल भी अच्छी होगी.
 
   
								 
				





