बेंगलुरु: कांग्रेस के कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद भी अभी सीएम का नाम तय नहीं हो पाया है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के शिवकुमार लगातार आला कमान से मीटिंग कर रहे हैं.
वहीँ कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाया।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास उनसे मिलने पहुंचे। इससे पहले वे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से मिले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस डी.के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है. लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं.





