वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे को हाई कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
अब कथित शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे से जुड़ी याचिका पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (HC) के फैसले को चुनौती देते हुए मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
क्या है दोनों पक्ष का कहना
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर में जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो शिवलिंग नहीं है फव्वारा है. वहीँ
हिन्दू पक्ष का कहना है कि वो शिवलिंग ही है. इसका सबसे पक्का प्रमाण परिसर में मौजूद नंदी जी हैं, जो शिवलिंग कि तरफ मुँह करके बैठे हुए हैं.
 
   
								 
											 
				





