October 31, 2025 1:12 am

1GB मोबाइल डेटा की औसत लागत में भारत का स्थान जानकर होगा गर्व 

आज-कल रोटी-कपड़ा और माकन की तरह ही इंटरनेट भी युप्योगी हो गया हैं. अगर थोड़ी देर के लिए भी इंटरनेट बंद हो जाता हैं तो हम परेशां हो जाते हैं. हमारा स्मार्ट फ़ोन भी कीपैड फ़ोन की तरह ही लगने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के किस देश में मोबाइल डाटा की औसत लागत कितनी है.

वर्ल्ड ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के देशों में मोबाइल डेटा की औसत लागत $0.04 से लेकर $38.45 तक है. इसमें भारत का स्थान जानकर आपको जरूर ख़ुशी होगी और गर्व भी होगा.

वर्ल्ड ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा Israel $0.04 और Italy: $0.12 में है. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत का स्थान हैं. भारत में मोबाइल डाटा की औसत लागत $0.17 यानि 14.02 Rs है.

भारत से जिन देशों की तुलना, वो किस स्थान पर ?

भारत को अक्सर अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, कनाडा, रूस, जर्मनी, जापान, चीन और अन्य कई देशों से तुलना की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है इन देशों में मोबाइल डाटा की औसत लागत कितनी है.

China: $0.41

Russia: $0.48

Spain: $0.60

UK: $0.79

Saudi Arabia: $1.52

Germany: $2.67

Japan: $3.85

USA: $5.62

Canada: $5.94

ऊपर दी गयी देशों के नाम की लिस्ट में आप देख सकते है कि भारत से जिन देशों की तुलना की जाती हैं वहां पर मोबाइल डेटा की औसत लागत कितनी है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer