RBI ने 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है . ऐसे में लोगों को अपने नोट बदलने के लिए बैंक जाना होगा. कलेकिन बहुत से लोगों को कन्फ्यूजन है कि क्या इसके लिए कोई डाक्यूमेंट्स, आईडी लगेगी या फॉर्म भरना पड़ेगा.
तो आपको बता दें की सरकार की तरफ से या RBI की तरफ से ऐसी कोई गाईडलाईन नहीं जारी की गयी है. बस इतना कहा गया है कि एक बार में 2000 के नोट सिर्फ 20000 रूपए कि कीमत के बदले जायेंगे.
वहीँ ANI से बात करते हुए PNB के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि “किसी भी आधार कार्ड, आधिकारिक सत्यापित दस्तावेज या फिर किसी भी फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है, ऐसा निर्देश पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं को वर्तमान में दिया गया है.
 
   
								 
											 
				





