UPSC 2022 Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं. हर बार कोई न कोई ऐसा अभ्यर्थी होता है जो कड़ी मेहनत के बाद इस परीक्षा को पास करता है. लेकिन इस बार जिस अभ्यर्थी ने IAS की परीक्षा पास की है उनकी जैसी मुश्किलों का सामना शायद ही किसी ने किया हो.
हम बात कर रहे हैं मैनपुरी के सूरज तिवारी (Suraj Tiwari) की, जिन्होंने पहली बार में ही IAS की परीक्षा पास करके एक मिसाल क़ायम कर दी है और कई अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं.
एक हाथ, दोनों पैर और दूसरे हाथ की 2 ऊँगली नहीं
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता दर्जी का काम करते हैं. 2017 में एक ट्रेन Accident में सूरज ने अपने दोनों पैर, एक हाथ और दूसरे हाथ की दो अंगुलियाँ खो दी थीं.