December 5, 2025 5:26 am

देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी अब वंदे भारत

pm-modi-on-his-visit-to-south-india-flagged-off-vande-bharat-train
Google

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जुड़े.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी। इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “आज बहुत सौभाग्य का दिन है..पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की। उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer