‘डीआरडीओ एकेडेमिया कॉन्क्लेव’ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जब DRDO और एकेडेमिया के बीच साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है, तो मुझे विश्वास है कि इस साझेदारी के माध्यम से होने वाली रिसर्च, अनेक नए संसाधन को अनलॉक करेंगी और इससे न केवल DRDO और एकेडेमिया, बल्कि हमारा पूरा देश लाभान्वित होगा.
किसी भी देश के विकास में रिसर्च (Research) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जब तक हम रिसर्च नहीं करेंगे, तब तक हम नई-नई तकनीक को अपना नहीं पाएंगे। आज अर्थव्यवस्था, राजनीति, समाज, कृषि और कनेक्टिविटी आदि सभी सेक्टर में रिसर्च और तकनीक का समावेश काफी हद तक हो चुका है.
बता दें कि बीते कुछ वर्षों में DRDO ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. DRDO ने कई ऐसे टेक्नोलॉजी पर काम किया है जो सेना और देश के लिए काफी उपयोगी साबित हुई हैं. इसके साथ ही DRDO अन्य देशों के साथ भी भारत में डिफेन्स उपकरण बनाने के लिए काम कर रहा है.





