26 मई 2023 को हुए GT vs MI के मैच में GT ने बाज़ी मारकर अपने लिए फाइनल में जगह बना ली है और अब हार्दिक पंड्या का सामना MS Dhoni की CSK से होगा.
क्रिकेट फैंस को अब 28 मई का बेसबरी से इंतज़ार है. क्योंकि दोनों ही टीमों के पास दमदार खिलाड़ी हैं. लास्ट टाइम GT ने IPL 2022 जीता था और 2021 में CSK ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.
बता दें GT आईपीएल २०२३ जीती तो MI और CSK के बाद तीसरी ऐसी टीम होगी जिसने लगातार 2 साल आईपीएल जीता हो. मालूम हो MS Dhoni की CSK 4 बार IPL जीत चुकी है.
 
   
								 
											 
				





