November 1, 2025 2:00 am

सरकारी राशन में मिलेगा अब सब कुछ 

यूपी की जनता को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. इसके तहत अब सरकारी दुकानों पर राशन के अलावा रोजमर्रा के उपयोग की कई वस्तुएं भी मिलेंगी. 

कौनसी वस्तुएं मिलेंगी?

योगी सरकार ने बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 35 रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं मिलेंगी. इससे आम जनता को सीधा लाभ मिल सकेगा.

यूपी की उचित दर की दुकानों पर अब दूध, ब्रेड, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, छाते और टॉर्च, गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट बिकेगा. साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला) और प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी होगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer