November 1, 2025 2:00 am

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, कहा- अब मैं पेट्रोल-डीजल वाली कार में…

Google

नई दिल्ली :। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा ऐलान किया है। नितिन गडकरी ने कहा कि अब वे पेट्रोल-डीजल वाली कार में नहीं बैठेंगे। गडकरी ने कहा कि मैं ‘दिल्ली मे हाइड्रोजन कार इस्तेमाल करता हूं। नागपुर में इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करता हूं। लेकिन पुलिस और सुरक्षा वाले मुझे बुलेटप्रूफ कार के अलावा किसी और कार में नहीं बैठने देते। इस कारण मुझे इस कार में बैठना पड़ता है, लेकिन तय कर लिया है कि अब मैं पेट्रोल, डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा।’

गडकरी ने लोगों से आव्हान किया कि सभी लोग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लें। वो काफी फायदेमंद है। धीरे-धीरे देश से पेट्रोल, डीजल के वाहन खत्म हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली 400 कंपनियां भारत में खुल गई हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि देशभर में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है। गडकरी के अनुसार आज के समय में देशभर में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। 2021 की तुलना में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा हैं। इनकी संख्या में 300 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। गडकरी का मानना है कि 2030 तक उनके अनुमान के मुताबिक दो करोड़ वाहन हो जाएंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer