29 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन था. पूरे देश की नजरें यहाँ टिकी हुई थी. लेकिन संसद भवन के बाहर लोगों का ध्यान पहलवानों ने खींचा. दरअसल जंतर-मंतर से पहलवान नए संसद भवन के बाहर पहुंच गए थे. जहाँ पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि “यह इस देश का दुर्भाग्य है कि एक एक यौन उत्पीड़न का आरोपी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल हुआ…दिल्ली पुलिस ने हमपर 7 घंटे में FIR दर्ज़ कर दी लेकिन इन्हें बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज़ करने में 7 दिन लग गए.
जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक घर जाने का कोई मतलब ही नही है, मैं बाकी पहलवानों से मिलूंगा और हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है”.





