जंतर मंतर पर पहलवानों को प्रदर्शन करते हुए 30 दिनों से ज्यादा हो गया है. लेकिन WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को पद से हटाने की मांग पूरी नहीं हुई है. जिस वजह से अभी भी वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. पर नयी संसद भवन प्रदर्शन करने पहुंचे पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया था पर शाम तक उनको रिहा कर दिया गया.
लेकिन अब वे बड़ा कदम उठाने वाले हैं, पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वे अपने मेडल को गंगा नदी में बहा देंगे. उनके इस बयान से देश में हलचल मच गयी है. WFI अध्यक्ष भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं.
वहीँ WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह भी डेट हुए हैं. इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है और अगर मैं गलत पाया गया तो गिरफ्तारी होगी.