नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला पहलवान बालिग निकली। रोहतक स्थित महिला पहलवान के स्कूल से बरामद जन्म प्रमाण के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि हो गई है।
कनाट प्लेस थाने को दी शिकायत में महिला पहलवान ने कहा था कि जिस दौरान बृजभूषण ने उसके साथ यौन शोषण किया उस दौरान वह नाबालिग थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण व पाक्सो (नाबालिग के साथ यौन शोषण) की धाराओं में एक अलग मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच के दौरान रोहतक के स्कूल से मिले जन्म प्रमाण पत्र से उसके बालिग होने की पुष्टि हुई।
इस खुलासे के बाद अब पुलिस मुकदमे से पाक्सो की धारा हटा देगी और केवल यौन शोषण माले की जांच की जाएगी। शिकायतकर्ता महिला पहलवान के बालिग होने से बृजभूषण को बड़ी राहत मिल गई है। इस खुलासे से केस में नया मोड़ आ गया है। एक माह से अधिक समय से जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे पहलवानों को इससे बड़ा झटका लग सकता है।
पहलवान पुलिस पर अलग-अलग तरह से दबाव बना लगातार बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब बृजभूषण गिरफ्तारी मुश्किल हो सकती है। हालांकि इस बहुचर्चित मामले में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी अधिकारिक तौर पर कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन मुख्यालय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
 
   
								 
											 
				





