नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दलह ‘प्रचंड’ इस समय भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते और डील हुई है. इनमे भारत और नेपाल के रिश्ते को और मजबूत क्लार्ने के लिए भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई हैं.
भारत नेपाल व्यापार शिखर सम्मेलन में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दलह ‘प्रचंड’ ने कहा कि आज हमें निवेश के स्तर को बढ़ाने, विश्वसनीय और सस्ती प्रौद्योगिकी वृद्धि का सुचारू हस्तांतरण, उत्पादन और उत्पादकता की क्षमता और रोजगार सृजन करने की जरूरत है.
एक करीब पड़ोसी होने के नाते मैं भारतीय निजी क्षेत्र और उद्यमी को मूल्य श्रृंखला में शामिल होने और नेपाल में तैयार और उपलब्ध आर्थिक अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं.
इस कार्यकाल में मैंने अपने पहले कैबिनेट की बैठक में ये तय किया कि इस बार मैं प्राइवेट सेक्टर के साथ एक प्रभावशाली बातचीत के साथ आगे बढुंगा। प्राइवेट सेक्टर के भरोसे के बिना ये संभव नहीं है कि विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा सके। मैं प्रयास कर रहा हूं कि हम वैसा अनुकूल वातावरण बना सकें.
