August 18, 2025 2:26 am

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने तेलंगाना स्थापना दिवस पर दी बधाई 

तेलंगाना: तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने तेलंगाना के लोगों को बधाई दी. इसके साथ ही केंद्रीय संस्कृति मंत्री ‘जी किशन रेड्डी’ तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीँ राज्यपाल ने राजभवन में जन्मदिन मनाया गया।

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा कि आज तेलंगाना दिवस सभी राज्यों में मनाया जा रहा है… मुझे अब जश्न मनाने के लिए पुडुचेरी जाना है क्योंकि हमारे PM कहते हैं कि स्थापना दिवस सभी राज्यों में मनाया जाना चाहिए ताकि सभी राज्य के लोग सम्मानित हों.

वहीँ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा भारत सरकार की तरफ से आज तेलंगाना स्थापना दिवस का कार्यक्रम हैदराबाद के गोलकुंडा फोर्ट में आयोजित किया गया। तेलंगाना की स्थापना में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई है। अलग अलग प्रदेशों के राजभवनों में भी तेलंगाना स्थापना दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer