August 17, 2025 8:59 pm

वायु सेना के समारोह में लड़खड़ाकर गिरे जो बाइडेन…

joe-biden-stumbles-at-air-force-ceremony
Google

नई दिल्ली :। दुनिया के सबसे ताकतवार देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक ग्रेजुएशन समारोह के दौरान लड़खड़ाकर गिर पड़े। इस विषय में ह्वाइट हाउस की तरफ से बयान भी जारी किया गया है। हालांकि उनके गिरने के तुरंत बाद ही वायु सेना के अधिकारी ने उन्हें उठाया और फिर वो अपनी जगह पर बैठ गए। हालांकि ह्वाइट हाउस का कहना है कि बाइडेन एक सैंड बैग से टकराकर गिर गए।

बाइडेन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं ह्वाइट हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि गिरने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन बिल्कुल ठीक हैं। जब वह पोडियम से वापस जा रहे थे, तो वह उस वक्त लड़खड़ा गए। उन्होंने सैकड़ों कैडेट्स को बधाई दी और प्रमाण पत्र वितरित किए। व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने ट्वीट कर बताया कि बाइडन पूरी तरह ठीक हैं। वह हाथ मिलाते समय मंच पर एक सैंडबैग से टकराकर गिर गए थे।

इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ऐसे सार्वजनिक जगहों पर गिर चुके हैं। इसी साल फरवरी में ये तस्वीर देखने को मिली थी।दरअसल पोलैंड की राजधानी वारसॉ में एयर फोर्स वन पर सवार होने के दौरान सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिर गए थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer