इन दिनों राहुल गाँधी अमेरिका कि यात्रा पर हैं और उन्होंने वहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और प्रेस वार्ता भी की. इस पर BJP ने उन्हें घेरा हैं. BJP ने कहा कि राहुल गाँधी कि आदत हो गयी है देश के मुद्दों को विदेश में जाकर उठाना.
राहुल गांधी के मुस्लिम लीग वाले बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “राहुल गांधी को शायद यह पता नहीं है कि हिंदुस्तान आज़ाद हो चुका है और यहां की समस्याओं का समाधान यहां की सरकार ही करेगी…राहुल गांधी लगातार हेट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं। वे मोहब्बत के बाज़ार में नफरत के सौदागर बन गए हैं”.
बता दें राहुल गाँधी ने मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताया था. इस पर BJP ने उन्हें घेरा है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि जो मुस्लिम लीग देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है, वह Rahul Gandhi के मुताबिक सेक्युलर पार्टी है. वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए यह उनकी मजबूरी है.
