August 17, 2025 8:55 pm

Odisha Train Accident : ओडिशा में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Two passenger trains and a goods train met with an accident in Odisha

ओडिशा के बालासोर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहाँ पर दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो CHC, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया है. वहीँ अभी जन हानि को लेकर भी जानकारी नहीं मिली है.

रेल मंत्री ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए इस ट्रेन एक्सीडेंट की जाँच की जाएगी. जिसके बाद ही पता चल पायेगा की इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे और किसकी गलती से हुई. बता दें अभी तक अस्पताल में भर्ती कराये गए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

राष्ट्रपति, पीएम सहित गृह मंत्री ने दुःख व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि “ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है। एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer