November 22, 2024 10:48 pm

Odisha Train Accident: बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट में कितना हुआ नुकसान, जानें पूरी डिटेल्स

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास कल रात 3 ट्रेनें इस तरह टकराईं मानो वहां किसी ने बम दागा हो. 1 मालगाड़ी और 2 यात्री गाड़ियों की टक्कर से बहुत जन हानि हुई है.

कैसे हुआ एक्सीडेंट 

मिली जानकारी के अनुसार पहले गाड़ी संख्या 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. दूसरी पटरी पर आ रही गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस भी इससे टकरा गयी और डिब्बे पलट गए और इसके बाद इसी तरह मालगाड़ी भी इन ट्रेनों से टकरा गयी.

ट्रेन संख्या 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) के कोच B2 से B9 के कोच पलट गए. वहीं A1-A2 कोच भी ट्रैक पर पालते मिले. कोच B1 के साथ-साथ इंजन पटरी से उतर गया और कोच H1और GS कोच ट्रैक पर रह गए.

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि अब तक 238 लोगों की मृत्यु हुई है, लगभग 900 लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में मारे गए लोगों के लिए 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है और PM राहत कोष से भी 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा जिन लोगों ने ट्रेन बुक करते समय रेलवे की तरफ से दिए जाने वाले 1 रूपए वाला इंसोरेंस लिया होगा, उनको10 लाख रूपए और मिलेंगे.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer