कल 5 June को इकाना स्टेडियम का एक बोर्ड गिर गया था. जिसमे एक गाड़ी दब गयी थी और इस गाड़ी में बैठे 2 महिलाएं और एक आदमी दब गए थे. इस घटना में दोनों महिलाओं की मृत्यु हो गयी थी और एक का इलाज़ चल रहा है.
थाना सुशांत गोल्फ सिटी में एकना स्टेडियम के पास बोर्ड गिरने का कारण आंधी को बताया जा रहा है. लेकिन अब इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोगों का कहना है कि थोड़ी सी हवा में स्टेडियम के बाहर लगी होर्डिंग गिर गई, इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए.
वहीँ DCP साउथ लखनऊ विनीत जायसवाल ने बताया कि गाड़ी में सवार 2 महिलाएं, जो मां बेटी बताई गईं हैं उनकी मृत्यु हो गई है। चालक का इलाज जारी है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.





