Insta, FB And WhatsApp Paid Verification Service: सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और वाट्सऐप (WhatsApp) ने भी अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की तरह Blue Tick के लिए पेड सर्विस शुरू कर दी है.
मेटा ने 08 जून, बुधवार को ऐलान किया कि वे अब Insta, FB And WhatsApp Paid Verification Service शुरू कर रहे हैं. इसका सब्सक्रिप्शन आप हर महीने या एक बार में ही पूरे साल का ले सकते हैं.
कितनी होगी सब्सक्रिप्शन फीस
Meta द्वारा शुरू की गयी इस सर्विस का चार्ज ट्वीटर से कम रखा गया है. भारत में मोबाइल ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन 699 रुपये होगा और वेब वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए कीमत अभी तय नहीं की गयी है. फ़िलहाल ये आईओएस और एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है.
 
   
								 
											 
				





