December 5, 2025 10:40 pm

नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, घेरा तोड़कर घुसे बाइक सवार…

Google

पटना :। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री आज गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे, तभी लहरिया कट बाइकर्स की चपेट में आने से वो बच गए।

जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक के लिए मुख्यमंत्री आवास से 7 सर्कुलर जा रहे थे, तभी सुरक्षा घेरे में लहरिया कट बाइकर्स घुस गए। इसके बाद रोकने पर दोनों बाइकर्स भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया। बाइक सवार कौन हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है। बाइक सवार सीएम नीतीश कुमार के काफी नजदीक पहुंच गए थे। इसके बाद सीएम बचने के लिए फुटपाथ की ओर भागे।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए थे। दोनों बाइकर्स से सचिवालय थाना में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुआ है। पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने नीतीश कुमार को मुक्का जड़ दिया था।

घटना पर बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि लहरिया कट बाइकर्स गैंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मॉर्निंग वॉक के दौरान जिन बाइकर्स के द्वारा लापरवाही सामने आई है उनके साथ पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। इसके बाद शहर की अन्य इलाकों में भी पुलिस जांच पड़ताल निकल रही है ताकि बाइकर्स गैंग पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer