October 31, 2025 12:03 am

भारत और दुबई में आईफोन की कीमत में इतना अंतर क्यों है?

i-Phone का क्रेज आज-कल सभी पर छाया हुआ है। और इसे खरीदने के लिए लोग हमेशा रेडी रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बहुत से लोग iPhone को अपने जानने वालों से दुबई से मंगवाते है. तो आईये जानते है वे ऐसा क्यों करते है और दुबई व भारत में iphone की कीमत में कितना अंतर है.

अगर हम iphone के लेटेस्ट मॉडल iphone 13 की बात करें तो दुबई में iPhone 13 128 GB की कीमत 3,999.AED है, और भारत में ये आपको 62 से 64 हजार रूपए का पड़ेगा. वहीँ दुबई में iPhone 14 128 GB आपको 3099 AED का मिलेगा और भारत में इसकी कीमत 67500 है. ,

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि दुबई और भारत में iphone की कीमत में इतना अंतर क्यों है. तो हम आपको बता दें कि भारत सरकार ने मार्च में मोबाइल फोन पर GST रेट 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया था और इसके अलावा इंपोर्टर को 20% की बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी के साथ 2% सेस लगा दिया था. इसी भारी भरकम टैक्स का असर है कि दुबई के मुकाबले भारत में iPhone की कीमत में इतना अंतर है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer