October 31, 2025 12:00 am

आदिपुरुष’ को मिले ऐसे रिव्यूज,खराब VFX को लेकर हुई ट्रोल…

Google

ओम राउत के निर्देशन में बनी मेगाबजट मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आखिरकार आज 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि, इसके कुछ सीन्स, लुक्स और डायलॉग्स की वजह से फिल्म को ट्रोल भी किया जाने लगा है। फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं। वहीं साउथ के फेमस डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की है।

खराब वीएफएक्स को लेकर हुई ट्रोल

‘आदिपुरुष’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिला है। कई लोगों ने जहां ‘आदिपुरुष’ की तारीफ की है तो कई ने इसके खराब वीएफएक्स को लेकर काफी ट्रोल किया है।

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म  

प्रभास-कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए कुछ घंटे ही हुए हैं कि ये फिल्म पायरेटेड वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है। इस खबर से मेकर्स क बड़ा झटका लगा है। हिंदू एपिक रामायण पर बेस्ड ओम राउत के डायरेक्शन में बनी पायरेसी का शिकार बनने वाली लेटेस्ट फिल्म बन गई है।

ये फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुल्ज़ और कई ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइटों पर मौजूद है। ‘आदिपुरुष’ पूरी फिल्म न केवल देखने के लिए बल्कि डाउनलोड करने के लिए भी ऑनलाइन लीक हो गई है।

बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला सकती है ‘आदिपुरुष’

‘आदिपुरुष’ की ओपनिंग बेहद शानदार लग रही है। जारी किए गए लेटेस्ट एडवांस बुकिंग नंबर के मुताबिक फिल्म अपने वीकेंड शो के लिए पहले ही 4.7 लाख से ज्यादा टिकट बेच चुकी है। मल्टीप्लेक्स में ‘आदिपुरुष’ की अब तक की टिकट बिक्री की डिटेल्स शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘बॉक्स ऑफिस सुनामी लोडिंग’ का प्रिडिक्शन किया है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer