October 31, 2025 12:24 am

हेल्थ डिपार्टमेंट में 288 पदों पर भर्ती, इस दिन से मिलेगा मौका

upsssc

– यूपीएसएसएसी ने जारी किया शेड्यूल
– महज 25 रुपये में आप कर सकते हैं अप्लाई

लखनऊ। अगर आप हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी खोज रहे हैं, ये मौका आपके लिए ही है, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डेंटल हाईजिनिस्ट के 288 पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका आने वाला है।

30 जून से आनलाइन अप्लाई

मेन एग्जाम में शामिल होने को अभ्यर्थी 30 जून से आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। अभ्यर्थियों को आवेदन में गलती सुधारने का मौका 27 जुलाई तक मिल सकेगा। महज 25 रुपये के खर्च पर हर श्रेणी का कैंडीडेट इसमें अप्लाई कर सकता है।

पीईटी में सफल लोगों का चांस

यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि प्राइमरी एलीजिबिलिटी टेस्ट यानी पीईटी में सफल अभ्यर्थी डेंटल हाईजिनिस्ट के पदों के लिए होनी वाली मेन परीक्षा परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे कैंडीडेट जो मान्यता प्राप्त संस्था से दंत स्वास्थ्य में सर्टीफिकेट या डिप्लोमा किया हो, वे अप्लाई करने के लिए एलीजिबल होंगे।

ये हैं पद

श्रेणी पोस्ट्स
जनरल 106
एससी 67
एससी एसटी 18
ओबीसी 71
इकोनॉमिकली वीक 26

एज 40 से अधिक न हो

कैंडीडेट जिनकी एज पहली जुलाई को 18 वर्ष पूरी हो गई हो और 40 वर्ष से अधिक न हो वह आवेदन कर सकेंगे। इसमें 264 पद सामान्य चयन के और 24 पद विशेष चयन के हैं। यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आनलाइन फार्म भर सकेंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer