यूपी में सोमवार को आठ आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इन अफसरों की सूची जारी कर दी गई है।
जिन 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए वे हैं- नीलाब्जा चौधरी को जेसीपी अपराध कानपुर कमिश्नरेट, आकाश कुलहरी को जेसीपी अपराध लखनऊ, रविशंकर छवि को डीआईजी लोक शिकायत लखनऊ.

इनके अलावा बबलू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज, अमित वर्मा को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर, सुनीति को डीसीपी गौतमबुद्धनगर और श्रद्धा नरेंद्र पांडे को डीसीपी प्रयागराज बनाया गया।
 
   
								 
											 
				





