उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी सावन महीने में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसको लेकर राज्य सरकार के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, ने पुलिस महानिदेशक (DGP) विजय कुमार (कार्यवाहक) के साथ यात्रा की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की.
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जायेगा और हर 5 किलोमीटर पर कांवड़ियों के रुकने के लिए शिविरों के साथ इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.
कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसी वस्तुओं को अपने पास रखने की अनुमति नहीं :-
1. भाला
2. त्रिशूल
3. तलवार
4. नुकीली या धारदार चीज
बता दें पिछले वर्ष भी यूपी सरकार ने कावंड़ियों को ऐसी वस्तुओं को अपने पास न रखने के लिए कहा था. जिससे सुरक्षा व्यवस्था बिगड़े न. और इस बार भी सीएम ने निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अधिकारीयों ने बैठक कर पूरा रोड मैप तैयार करना शुरू कर दिया है.