November 22, 2024 4:19 am

बिहार के ढालकोला स्टेशन के पास बड़ा हादसा टला

बिहार के ढालकोला स्टेशन के पास बड़ा हादसा होते होते टल गया. यहाँ एक यात्री ट्रेन (लोहित एक्सप्रेस) दो हिस्सों में बंट गयी. जिससे ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए. बताया जा रहा हैं कि डिब्बों से अलग होने के बाद इंजन सौ मीटर दूर तक चला गया. इस घटना के जाँच के आदेश दे दिए गए हैं.

बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद सब सतर्क

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद से रेलमंत्री और सतर्क हो गए हैं और हर काम की निगरानी कर रहे हैं. इससे रेलवे कर्मचारी भी सतर्कता और गंभीरता से अपना काम कर रहे हैं. लेकिन इस तरह के हादसे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठा देते हैं.

बता दें कल भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक का जायजा लिया और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा, “बहानागा बाजार का जितना भी रेस्टोरेशन का काम हो रहा है वो मैंने देखा और यहां के गांव के लोगों से बातचीत की। लोगों ने लाइट के लिए अनुरोध किया है तो इसकी भी व्यवस्था जल्द होगी।” बता दें 2 जून को ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. जिसमें 288 लोग मारे गए थे और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer