दिल्ली: इन दिनों लगातार कई राज्यों में बारिश हुई है. जिससे लोगों को बड़ी रहत मिली, लेकिन इससे टमाटर की फसल को भरी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से टमाटर के रेट 4 गुना बढ़ गए हैं.
एक विक्रेता ने बताया, “टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है। बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है।”
कानपुर और लखनऊ में भी बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई हैं। सब्जी विक्रेता ने बताया, “टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है। बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है।”