नई दिल्ली :। आईटी इंडस्ट्री में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब गूगल में नौकरी कर रहे लोगों पर छंटनी के बादल मंडराने लगे हैं। इसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी विज्ञापनदाताओं और भागीदारों को इस बदलाव के बारे में बुधवार को सूचित करना चाहती है।
ईमेल में नौकरी में कटौती की सटीक संख्या के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेज इकाई में वर्तमान में 500 से अधिक कर्मचारी हैं। बता दें कि Google ने 2013 में लगभग 1.3 बिलियन डॉलर में वेज का अधिग्रहण किया था।
वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच दुनिया भर की आईटी कंपनियों में अब रिस्ट्रक्चरिंग की मांग उठने लगी है। ब्रिटिश अखबार गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के निवेशकों में से एक अरबपति कारोबारी सर क्रिस्टोफर हॉन के हेज फंड ने कंपनी को लिखा है कि Google और YouTube के कर्मचारियों को बहुत अधिक भुगतान किया जाता है और इसके कार्यबल में भारी कटौती की जानी चाहिए।