मणिपुर में इन दिनों अशांति फैली हुई है और इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मणिपुर पहुंचे. लेकिन राजधानी इम्फाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला रोक दिया गया.
बता दें उनका ये दो दिवसीय दौरा था, जिसमे वे राहत शिविरों का दौरा करते और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते। लेकिन उससे पहले ही उन्हें रोका गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी और उनके समर्थकों को रोका है.
क्या कहा राहुल गाँधी ने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों और बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्यार कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है। मणिपुर को उपचार की जरूरत है। शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।”





