December 5, 2025 8:46 am

Alef Flying Car : बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत 

Alef Flying Car : बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत

Alef Flying Car , Flying Car , Flying Car Price , Car

इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार आज कल आ रही है. लेकिन अब जो कार आयी है वो बाकि सभी को पीछे छोड़ने वाली है. क्योंकि ये जमीन पर चलेगी नहीं बल्कि हवा में उड़ेगी. तो आईये जानते है इसकी खासियत.

जिस कंपनी ने इस कार को बनाया है उसका नाम Alef है. Alef की Flying Car जमीन में चल भी सकती है और हवा में उड़ भी सकती है. यानि अगर आप जाम में फास जाते हैं तो इस कार से सुपर मैन की तरह उड़ कार निकल सकते हैं.

कार की कीमत 

अब इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको $299,999 डॉलर यानि 2 करोड़ 46 लाख रूपए में मिल जाएगी. कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग करनी भी शुरू कार दी है. जिसके लिए आपको सामान्य बुकिंग क लिए 500$ और 1500$ Priority के लिए देने होंगे. तो आपको ये कार कैसी लगी कमेंट करके बताएं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer