November 22, 2024 10:35 pm

80Wash की वाशिंग मशीन बिना पानी के धोती है कपड़े

मार्केट में अब ऐसी वाशिंग मशीन आ गयी है. जो आपके कपड़ों को बिना पानी और डिटर्जन के धो सकती है. तो आईये जानते हैं कैसे ये वाशिंग मशीन काम करती है.

80Wash नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी वाशिंग मशीन बना ली है जो 80 सेकेण्ड में कपड़ों को बिना पानी और डिटर्जन के धो देगी. अगर सच में ऐसा हुआ तो ये एक बड़ी क्रांति होगी. क्योंकि इससे लाखो लीटर पानी की प्रतिदिन बचत होगी.

कैसे काम करती है ये वाशिंग मशीन 

दरअसल ये वाशिंग मशीन IPS स्टीम टेक्नोलॉजी पर काम करती है. ये तकनीक बैक्टेरिया को लो फ्रीकवेंसी रेडिओ फ्रीकवेंसी पर बेस्ड मिक्रोवेव पर ख़त्म करती है, ये रूम टेम्प्रेचर पर ड्राई स्टीम जनरेटर का इस्तमाल करती है. एक कप पानी में 5 कपड़ों को साफ कर देगी.

कितनी कैपेसिटी की है वाशिंग मशीन 

80Wash की तरफ से ये वाशिंग मशीन 2 कैपेसिटी के साथ आती है. पहली 7 kg-8 kg और दूसरा मॉडल 70 से 80 kg वाला मॉडल है, जिसकी कैपेसिटी 50 कपड़ों की है . 70 से 80 kg वाले मॉडल में 50 कपड़ों को साफ करने के लिए सिर्फ 5 से 6 ग्लास पानी लगेगा. तो आपको ये वाशिंग मशीन कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer