December 20, 2025 12:55 am

फ्रांस में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की कोशिश 

फ्रांस में किशोर की मौत होने के बाद से हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. जगह-जगह आगजनी हो रही है, इस बीच फ्रांस में भारतीय वाणिज्य दूतावास में भी आग लगाने की कोशिश की गयी.

इस घटना पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा हम सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं। ये वो लोग (खालिस्तानी) हैं जो भारत और सिखों के दुश्मन बन बैठे हैं। वाणिज्य दूतावास अपने लोगों के लिए आशा की किरण और सहायता केंद्र होता है।

भारत सिखों को बचाने में विश्वास रखता है न कि उन्हें नुकसान पहुंचाने में इसलिए ये जो लोग कर रहे हैं ये भारत और सिखों के दुश्मन हैं और ये आईएसआई के हाथों में खेलने वाले लोग हैं। मैं विदेशों में रहने वाले सिखों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे लोगों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer