मध्य प्रदेश में प्रवेश शुक्ल नाम के व्यक्ति ने एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ. जिसके बाद आरोपी जो गिरफ्तार कर लिया गया था और अब सीएम ने पीड़ित व्यक्ति से मुलाकात की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में दशरथ रावत से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। सीएम ने दशरथ रावत को सम्मान से बैठाया और उनके पेअर धुले.
सीएम ने कहा कि “मेरे लिए दरिद्र ही नारायण हैं और जनता ही भगवान है। हम मानते हैं कि हर इंसान में भगवान निवास करता है। मन में तकलीफ थी कि यह बेहद अमानवीय घटना हुई है। सम्मान और सुरक्षा गरीब के लिए भी ज़रूरी है जिसे हमें बनाए रखना है। यह शासन और प्रशासन को भी ध्यान में रखना चाहिए”.





