इन दिनों भरी बारिश की वजह से देश की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से दिल्ली व हरियाणा के कई जगह पानी भर गया है. इस बीच कई वीडियो ऐसे आये जिनमे लोग मस्ती करते दिखे.
क्या कहा सीएम ने
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा “कई जगह से खबर आ रही है कि कुछ लोग पानी में खेलने या तैरने जा रहे हैं या वीडियो/सेल्फ़ी के लिए जा रहे हैं। कृपया ऐसा ना करें। ये जानलेवा हो सकता है। अभी बाढ़ का ख़तरा ख़त्म नहीं हुआ। पानी का वेग बहुत तेज है। पानी कभी भी बढ़ सकता है”।
आगे उन्होंने कहा “यमुना में पानी का स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है। अगर फिर से तेज बारिश नहीं हुई तो जल्द स्थिति नार्मल हो जाएगी। चन्द्रावल और वज़ीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी निकालना चालू कर दिया। इसके बाद मशीनें सुखायेंगे। दोनों प्लांट्स कल तक ही चालू हो पायेंगे. कृपया सावधानी बरतें और एक दूसरे की मदद करें”.