इन दिनों भरी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, खासकर यमुना नदी का. जिसकी वजह से अब राजनीतिशुरू हो गयी है. AAP का कहना है कि यूपी और हरियाणा पानी नहीं छोड़ा गया जिस वजह से दिल्ली डूब रही है. वहीँ अब इस पर हरियाणा के कृषि मंत्री ने जवाब दिया है.
लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा कि “अगले 12 घंटो में दिल्ली वालों को राहत मिलेगी…ये बहुत बड़ा सवाल है कि सारा पानी सिर्फ दिल्ली के लिए क्यों छोड़ा जा रहा था। हथिनीकुंड बराज से जो पानी यूपी और हरियाणा जाता है उसके लिए एक बूंद पानी नहीं छोड़ा गया…हरियाणा को इसका जबाव देना पड़ेगा.
इस पर हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “हमारे पास कोई बांध नहीं है तो जो पानी आता है वो दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद से होते हुए आखिर में समुद्र में जाता है। इसे कौन मोड़ सकता है। अब ये (AAP) लोग बोल रहे हैं कि पानी को उत्तर प्रदेश (UP) , हरियाणा और पंजाब की तरफ नहीं भेजा। AAP अपने कर्तव्यों से बचने की कोशिश करती है…दिल्ली को डूबाने में जितना योगदान अवैध कब्जों का है, उतना किसी और का नहीं है.