November 21, 2024 6:59 pm

टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 ने मचाई धूम, 3 दिन में किया जबरदस्त कारोबार

Google

नई दिल्ली :। इंटरनेशनल स्टार टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से धूम मचा रखी है। टॉम क्रूज की इंडिया में अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग है। इस बार रोमांचक चीजों से भरपूर उनकी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का सातवां इंस्टॉलमेंट (Mission Impossible- Dead Reckoning Part One) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रहा है। 2000 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी यह फिल्म विदेश में तो पसंद की ही जा रही है, साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

तीन दिनों में इतना कमा गई ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’

पहले दिन 12.30 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस करने वाली ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रॉक सॉलिड परफॉर्मेंस के साथ बनी हुई है। दिलचस्प बात है कि हॉलीवुड की यह फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है।

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, टॉम क्रूज की इस फिल्म ने तीसरे दिन 9 करोड़ का कारोबार किया है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.30 करोड़ हो गया है।

स्टंट्स, एक्शन और एडवेंचर से भरी है ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’

क्रिस्टोफर मक्ग्यावर के निर्देशन में बनी ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ 2018 में रिलीज हुई ‘मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट’ का सातवां पार्ट है। फिल्म की अब तक की सीरीज में टॉम क्रूज एक से बढ़कर एक मुश्किलों का सामना करते आए हैं। इस बार उनकी लड़ाई एक अदृश्य चीज से है।

इस बार उनका सामना दुष्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रॉग से होता है। इनसे ईथन यानी कि टॉम क्रूज को अपने हथियार बचाने हैं। पूरी फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर टॉम क्रूज का एडवेंचरस और एक्शन भरा कमाल देखने को मिलेगा।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer