देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. क्योंकि पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को लेकर नया अपडेट आया है. पीएम सम्मान निधि को किसानों के खाते में भेजने की तिथि निर्धारित हो गई है.
28 जुलाई 2023 को देश के तकरीबन 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते 2 हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी. पीएम मोदी 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के एक कार्यक्रम में किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से करेंगे.
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को जारी हुई थी. समस्या होने पर यहां कर सकते हैं संपर्क किसान पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या होने पर आप निचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन
ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.





