लगातार हो रही बारिश से यूपी के भी कई जिले व गांव प्रभावित हुए है. मेरठ में भी कई जगह लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने लोगों की पूरी मदद की.
मेरठ में जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित की। ज़िलाधिकारी दीपक मीणा
ने बताया कि “यहां करीब 13 गांव प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। स्थिति सामान्य है”.
महाराष्ट्र में बढ़ेगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि “राज्य में मानसून सक्रिय हुआ है। हमने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। 18-19 को बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। मुंबई के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है”. वहीँ इस बारिश की वजह से सब्जियों के दाम भी बढे हैं. जिसकी वजह से लोग और परेशान हो गए हैं.





