हिंडनबर्ग की वो रिपोर्ट जिसकी वजह से गौतम अडानी के शेयर्स में भारी गिरावट आयी थी और अडानी दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 20 नम्बर पर पहुंच गए थे, अब इस पर गौतम अडानी ने अपनी बात कही.
बता दें 24 जनवरी 2023 हिंडनबर्ग द्वारा अडानी के शेयर्स को लेकर एक रिपोर्ट बनायीं गयी थी. जिसमें शेयर में हेर-फेर और अडानी ग्रुप पर काफी कर्जे की बात कही गयी थी. जिसकी वजह से अडानी के शेयर्स में भरी गिरावट आयी थी. अब इसपर गौतम अडानी ने खुलकर अपनी बात सामने रखी है.
क्या कहा अडानी ने
गौतम अडानी ने कहा कि “यह रिपोर्ट एक गलत सूचना और बदनाम आरोपों का एक संयोजन थी। उनमें से अधिकांश 2004 से 2015 तक के थे। सभी का निपटान उस समय अधिकारियों द्वारा किया गया था। यह रिपोर्ट हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण प्रयास था”.





