लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है जिसकी वजह से राजनीतिक पार्टियां एकजुट हो रही हैं और गठबंधन करने में लगी हुई हैं. इन पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है. जिसपर अब आपत्ति हो रही है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा संतोष सुमन ने कहा कि “उन्हें इस देश के नाम पर गठबंधन का नाम नहीं रखना चाहिए था अगर कल वे हार जाते हैं तो क्या बोलेंगे कि I.N.D.I.A हार गया। मुझे पता चला कि नीतीश कुमार इस नाम को लेकर नाराज हुए हैं। उनकी नाराजगी जायज है। नीतीश कुमार को लगा कि मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा, लेकिन उनका सपना कल टूट गया अब वे बैकफुट पर आ गए हैं”.
बिहार सीएम को भी आपत्ति
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बिहार सीएम नितीश कुमार ने भी गठबंधन के इस नाम पर आपत्ति जताई है. कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस गठबंधन को हाईजैक करना चाहती है. नितीश कुमार ने इसी वजह से कोई और नाम रखने की सलाह दी है.