ऋषिकेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर निर्माणाधीन नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि “चमोली हादसे में 16 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। 5 लोग सामान्य घायल हैं, उनका भी इलाज चल रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी”.
क्या है पूरा मामला
दरअसल आज दोपहर में उत्तराखंड के चमोली जिले में ट्रांसफार्मर का कर्रेंट रेलिंग में आ गया. जिसकी चपेट में 26 लोग आ गए थे. इनमे से 16 लोगों कि मृत्यु हो चुकी है और 11 घायल हैं.