दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि “एक महिला मंत्री और NCW मणिपुर पर सवाल पूछे जाने पर कहती है राजस्थान का क्या, बंगाल का क्या ? मैं उनसे पूछती हूँ क्या राजस्थान-बंगाल उनकी Jurisdiction से बाहर है ? आप पूरे देश की मंत्री हैं। अरे, TV पर बैठके बयान देने की जगह मणिपुर-राजस्थान-बंगाल हर जगह जाओ ! ख़ुद कुछ करना नहीं है, दूसरों को नीचे खींचना है।
मैंने और मेरे आयोग ने जो काम किया है वो आज पूरा देश जानता है। दिल्ली में पुलिस और सिस्टम से परेशान महिलाएँ दिल्ली महिला आयोग पर भरोसा रखता है। उन्हें लगता है कि कोई तो है जो उनकी मदद करेगा।
बिना किसी सुरक्षा के दिल्ली में शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर, मानव तस्कर पकड़वाए, छोटी बच्चियों को बचाया। अफ़सोस ये लोग तो Z+ और पूरा सरकारी तंत्र लेके भी इतने सालों में ढेले भर का काम नहीं कर पाए।