November 22, 2024 5:02 pm

जल्द ही CBSE स्कूलों में होगा बड़ा बदलाव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया था. इस दौरान पीएम ने ‘पीएम श्री योजना’ के तहत धन की पहली किस्त जारी की. 

इसके साथ ही पीएम ने 12 भारतीय भाषाओं में 100 पुस्तकों का विमोचन भी किया था. नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क हो गया है तैयार पीएम मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार हो गया है. जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा. पूरे देश में CBSE स्कूलों में एक तरह का सिलेबस होगा.

इसके लिए एनसीईआरटी (NCERT) की नई पाठ्य Books तैयार हो रही हैं. तीसरी से 12वीं कक्षा तक 130 विषयों की नई किताबें आ रही हैं. अब किताबें 22 भारतीय भाषाओं (Indian Language) में होगी. युवाओं की प्रतिभा को उनकी भाषा के आधार पर अब नहीं देखा जाएगा. मातृ भाषा में पढ़ाई होने से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान युवाओं को फायदा होगा.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer