मुंबई :। कमल हासन के साथ फिल्म ‘अपूर्वा सगोधरार्गल’ में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर मोहन मदुरै की सड़कों पर मृत पाए गए हैं। उनका शव मदुरै के थिरुपरंकुन्द्रम में पाया गया था। बताया जा रहा है उनकी माली हालत काफी दयनीय थी और वो पाई-पाई के मोहताज हो गए थे।
सूत्रों ने कहा कि 60 साल के मोहन काम ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे थे और आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। मोहन फिल्म उद्योग में मजबूती से पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अपने गृहनगर से बाहर जाने के बाद मोहन आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद मेन चैरियट रोड पर रहते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने 31 जुलाई को उनका शव सड़क पर देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि मोहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए मदुरै सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
पोस्टमार्टम के बाद अभिनेता का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।